Followers

जेवर में नहीं चले अवतार भड़ाना के तेवर...55 हजार से अधिक वोटों से हारे चुनाव

avatar-bhadana-lost-the-election-55000-votes-from-jewar

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए, भाजपा ने दूसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की, गौतमबुद्ध नगर की तीनों सीटें भाजपा के खाते में गई, गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा सीट से फरीदाबाद के पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना आरएलडी-सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह ने भड़ाना को 55 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया। जेवर से भाजपा उम्मीदवार धीरेन्द्र सिंह को 117205 वोट मिले तो वहीँ आरएलडी-सपा उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को 60890 वोट मिले, मिली जानकारी के मुताबिक, हार सुनिश्चित देख अवतार भड़ाना दूसरे राउंड के बाद ही मतगणना स्थल से चले गए.

आपको बता दें कि हरियाणा के कांग्रेसी और उत्तर प्रदेश में भाजपा छोड़कर अवतार सिंह भड़ाना 12 जनवरी को राष्ट्रीय लोकदल ( आरएलडी ) में शामिल हुए थे, आरएलडी ने भड़ाना को नोएडा के जेवर से यूपी विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया था. आरएलडी से टिकट मिलने के बाद भड़ाना काफी उत्साहित थे, भाजपा से बदला लेने की बात कर रहे थे, नामांकन भी दाखिल कर दिया था लेकिन उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन एकाएक उन्होंने फिर से अपना फैसला बदला और जानकारी दी कि वह चुनाव लड़ेंगे।

रात में लगभग 10 बजे अवतार भड़ाना ने ट्वीट कर कहा था, 'हमारे पूर्वजों का गौरवशाली इतिहास रहा है। चाहे कोई भी मैदान हो! समाज के लिए, उनके अधिकारों के लिए, गरीबों के लिए वीरता से जंग लड़ी है। कोरोना के शुरुआती लक्षण थे लेकिन RTPCR की रिपोर्ट में कोरोना नहीं है। अपनो के लिए चुनाव लड़ूंगा।

अवतार सिंह भड़ाना कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद से 3 बार सांसद रह चुके हैं, एक बार मेरठ से भी सांसद रह चुके हैं, भाजपा में शामिल होकर 2017 में मीरापुर सीट से विधायक बने, इनेलो में भी शामिल हुए थे, लेकिन वहां सफलता नहीं मिली, आरएलडी के टिकट पर जेवर से चुनाव लड़े वहां भी हार मिली। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: