Followers

मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी बल्लभगढ़ में एक करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात

Moolchand-Sharma-gave-development-works-in-Ballabhgarh

फरीदाबाद/बल्लबगढ,10 मार्च। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने छज्जू राम रोड सुभाष कॉलोनी वार्ड 40 बल्लभगढ़ में करीब 1 करोड़ की लागत से 16 सड़को में लगाई जाने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि चहुंमुखी विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्य हो रहे हैं।

उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 महीने में बल्लबगढ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 56 करोड़ रुपये की धनराशि से होने वाले विकास कार्यो की सौगात मिलने जा रही है।   परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा की  विकास कराने की नीयत होनी चाहिए तभी विकास होते है। आज बल्लबगढ में चहुंमुखी विकास कार्य तेज गति से हो रहे है। उन्होंने कहा की आगे भी बल्लबगढ में विकास कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सुभाष कालोनी, हरिविहार में सड़कों से निकलना दूभर था। यहाँ 2014 से पहले न तो नाली थी और न ही पक्की सड़के थी। चारों तरफ बदबू फैली रहती थी। लेकिन आज यहाँ पक्की सड़कें और सीवर के साथ साथ दूधिया लाइटों से जगमग रहती है।

परिवहन मंत्री ने उत्तरप्रदेश में चुनाव नतीजों पर लोगो बधाई देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में रिकार्डतोड़ बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है और आदित्यनाथ योगी  उत्तरप्रदेश में फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि 4 राज्यो में भजापा की रिकार्डतोड़ जीत होने जा रही है। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ के निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल्द ही बल्लबगढ के लिए नए रेनीवेल ट्यूबेल लगाए जा रहे है। ताकि गर्मी में पीने के पानी की दिक्कत न आये।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा , निर्वतमान पार्षद हरप्रसाद गोड़,पारस जैन, बुद्धा सैनी, बृजलाल शर्मा,योगेश शर्मा, महावीर सैनी,राकेश गुर्जर,बबली प्रधान,दर्शन ठाकुर,सतवीर शर्मा, सत्यदेव शर्मा, जितेंद्र बंसल,बिल्लू पहलवान,राजू मास्टर,फोटो कैप्शनकैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Post A Comment:

0 comments: