Followers

9वीं बार वकीलों को मुफ्त क़ानूनी किताबें बाँटेंगे बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल. एन. पाराशर

advocate-ln-parashar-distribute-free-legal-books-to-lawyers

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर 4 अप्रैल को नौवीं बार फरीदाबाद कोर्ट परिसर में युवा वकीलों को मुफ्त कानूनी किताबें बांटेंगे। एडवोकेट पराशर ने बताया कि 'वह इस बार भी कानूनी किताबें युवा वकीलों को मुफ्त बाटेंगे जो 500 सेट बांटे जाएंगे, जरूरत पड़ने पर सेट की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है, उन्होंने कहा, कोई भी युवा वकील किताबों से वंचित ना रह पाएगा।

किताबों का सेट इस प्रकार होगा, इसमें लगभग 6 किताबें होंगी जिसमें अपराध कानून संहिता, द्विभाषी संस्करण, राज्य संशोधन सहित, दंड प्रक्रिया संहिता 1973, भारतीय दंड संहिता 1807, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 नया संस्करण 2022 का एवं एनडीपीएस एक्ट, आईटी एक्ट, लिमिटेशन एक्ट एवं ट्रांसफर एवं प्रॉपर्टी एक्ट, यह किताबें युवा वकीलों को दी जायेंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि वह यह किताबें लगातार तीन साल में पहले भी 8 बार दें चुके है अब इस बार पिछले समय जो दुर्लभ किताबें युवा वकीलों को नहीं मिल पाई थी वह इस बार दी जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि 'वह यह किताबें इसलिए बांटते हैं ताकि युवा वकील निर्भय होकर पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रख सकें।

वरिष्ठ अधिवक्ता एल. एन पाराशर ने बताया कि जब उन्होंने वकालत शुरु की थी तो उनके साथ प्रैक्टिस कर रहे कुछ युवा वकीलों को इस तरह की समस्याएं आई थीं,  जिसको लेकर के अब वह चाहते हैं कि युवा वकीलों को किसी भी किसी प्रकार से किताबों के लिए परेशान ना होना पड़े। इसलिए समय-समय पर वह इन्हें बांटते रहते हैं, उन्होंने कहा कि उनके सभी सहयोगी जिनमें प्रमुख रूप से संजीव तंवर, एडवोकेट हितेश पराशर नवीन भाटी , अनिल अधाना ,विक्की ,संजीव अभिनीत अधाना एवं कुलदीप नागर, सुमित् , सोमदत्त शर्मा, नवाब सिंह मान मुख्य रुप से हमेशा मौजूद रहते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: