Followers

यूक्रेन से लौटे छात्र ने मंत्री मूलचंद शर्मा को कहा, थैंक्स, बताई ऐसी दास्तान, सुनकर हो जायेंगे हैरान

Krishna-Teotia-returned-faridabad-from-ukraine

बल्लबगढ, 6 मार्च 2022: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से सकुशल अपने देश लोटे एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र कृष्ण तेवतिया ने अपने परिवार के साथ प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलकर धन्यवाद जताया है। यूक्रेन से डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे कृष्ण तेवतिया ने कहा कि यूक्रेन में जब बम गिरने शुरू हुए तो उन्हें कॉलेज छोड़ने के लिए कहा गया। यह सुनकर सभी के दिल दहल गए ,जब इसकी सूचना उन्होंने अपने परिजनों को दी तो उनके पिता मुकेश तेवतिया प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिले और अपने बेटे को यूक्रेन से अपने देश लाने की मांग की थी ।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और उच्च अधिकारियों से संपर्क कर प्रदेश भर के सभी बच्चों को अपने देश लाने की बात कही। करीब 48 घंटे बाद जब कृष्ण अपने देश अपने गांव साहूपूरा पहुंचा तो उसे काफी खुशी और गर्व महसूस हुआ उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तिरंगा झंडा दिखाते हुए गोला बारूदों के बीच से वो बॉर्डर पहुंचे और अपने देश बिना किसी खर्च के पहुंचे हैं।

उन्होंने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का गुलदस्ता देकर आभार प्रकट किया व भाजपा सरकार का भी धन्यवाद जताया। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कृष्ण तेवतिया को मिठाई खिलाई और पुष्प गुच्छ देकर उसके सुनहरे भविष्य की कामना की। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने देश लौटे सभी छात्र-छात्राओं और नागरिकों को बधाई दी है और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते वह अपने बल्लबगढ शहर में छात्रों से मिलने नहीं जा सके थे, उनके स्थान पर उनके बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने घर पहुंचकर बच्चों के परिजनों और बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: