Followers

पंचायत और नगर-निगम चुनाव के मद्देनजर पूरी की जाएँ बिजली, पानी, सहित तमाम सुविधाएं: हरियाणा चुनाव आयुक्त

फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनावों के मद्देनजर तैयारियों के लिए जिला में सभी चुनाव बूथों पर बिजली, पानी रैंप सहित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सभी सुविधाएं पूरी करना सुनिश्चित करें। हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह आज शुक्रवार को दोपहर बाद जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पंजीयन अधिकारियों तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला के सभी बूथों पर आगामी नगर निगम के पार्षदों के चुनाव तथा पंचायत पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनाव के संबंध में तैयारियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा  जारी हिदायतों के अनुसार समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बूथों पर जहां जरूरत है वहां रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं का प्रबंध भी पूरा नहीं हुआ है।वहां पर सभी सुविधाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें। एमसीएफ के चुनाव के संबंध में एनसीएफ के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा ने और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनावों के तैयारियों के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक जानकारी डीडीपीओ राकेश मोर ने एक एक करके दी।

सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसीपी पुलिस सतपाल यादव ने विस्तार पूर्वक हर पहलू पर जानकारी दी गई। बैठक में बैलेट पेपर, बजट, मतदान पेटियों और फरीदाबाद के शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या एवं मतदाता विवरण सहित तमाम पहलूओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और सुझाव भी साझा किए गए। बैठक में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार, एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार, सीईओ जिला परिषद अंकिता चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: