Followers

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मन्त्री मूलचन्द शर्मा ने किया मेयर कैम्प आफिस का उद्घाटन

kp-gurjar-and-moolchand-sharma-innaugrated-mayor-office

फरीदाबाद,12 फरवरी। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के परिवहन मन्त्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने सरकारी मेयर कैम्प आफिस का उद्घाटन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार के द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित किए गए है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जोड़ी फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेयर सुमन बाला ने आए हुए सभी महमानों का तहेदिल से स्वागत किया। इस कार्यालय पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत आई है।

इस मौके पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता,मेयर सुमन बाला व धनेश अदलखा सहित कई पार्षद और गणमान्य लोग तथा एमसीएफ के अधिकारी गण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: