फरीदाबाद के जुन्हैड़ा गाँव में कल एक दुःखद दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई, मृतकों की पहचान अकबर खान ( 55 ) और अतरू खान ( 25 ) के रूप में हुई है, शादी पार्टी में दोनों की करंट लगने से मौत गई, दोनों मृतक अपने पीछे 14 बच्चे छोड़ गए, जबकि दो लोग घायल हैं, घायलों को ईलाज के लिए शहर के बीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को पलवल से फरीदाबाद के जुन्हैड़ा गाँव में एक बारात आई थी, बारात में 500 रूपये की दिहाड़ी पर अकबर खान और अतरू खान बैंड बाजा वाली लाइट उठाये थे, बाराती नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे, बैंडबाजा कर्मचारी भी चल रहे थे, इसी दौरान लाइट की छतरी उठाये अकबर और अतरू करंट की चपेट में आ गए, दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
दरअसल दोनों की छतरी ऊपर से गुजर रही बिजली के तारों से टकरा गई, जिसकी वजह से दोनों करंट की चपेट में आ गए. दो और लोग भी करंट की चपेट में आये, लेकिन वो बच गए. 55 वर्षीय अकबर खान और 25 वर्षीय अतरू खान अपने परिवार के साथ होडल में रहते थे, कोई स्थाई निवास नहीं है, सड़क किनारे गुजर-बसर करते थे, अकबर खान के 9 बच्चे हैं, जिसमें 5 बेटियाँ व् 4 बेटे हैं, एक बच्चा गोद में है, जबकि 25 वर्षीय अतरू खान के 5 बच्चे हैं..
ज्यादा बच्चा पैदा करना भी नुकसान देह है, इतने बच्चों का पालन-पोषण आसान नहीं होता, इन दोनों की आय का जरिया भी बहुत कम था, फिर भी इतने बच्चे पैदा कर दिए.. देखें घटना का वीडियो।
Post A Comment:
0 comments: