Followers

सोने के गहने लूटकर 13 साल से फरार चल रहे आरोपी को तिगांव पुलिस ने गौतमबुध्दनगर से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने क्राईम ब्राचं और थाना प्रबंधक को ट्यूबेल जंपर को गिरफ्तार करने की दिए गए निर्देश पर, कार्रवाई करते हुए थाना तिगांव पुलिस टीम ने, नीलम भट्टा फतुपुरा मे, 2008 में हुई लूट के आरोपी धर्मवीर को गौतमबुध्दनगर के शाकीपुर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतमबुध्दनगर के गांव बाड़ौदी का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी धर्मवीर ने 13 वर्ष पहले थाना तिगांव के क्षेत्र में स्थित नीलम भट्टा फतुपुरा पर अपने साथियों के साथ मिल कर लूट की थी। जिसमें आरोपी ने सोने के आभूषण और एक ट्रक्कर ट्राली लूटी थी। आरोपियो के खिलाफ थाना तिगांव में लूट का मुकदमा दर्ज है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने रहने का ठिकाना बदलता रहता है। 

आरोपी को उप निरीक्षक आनन्दपाल की टीम ने खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी पर गौतमबुध्दनगर से गिरफ्तार किया है।आरोपी उमेश को 20 अक्टूबर 2008 को तथा दिपक को 23 अक्टूबर 2008 को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। आरोपी को उपरोक्त केस में अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: