Followers

विकास कार्यो को निर्धारित समय पर पूरा किया जाय, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिया आदेश

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 09 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को निर्धारित समय पूरा करना सुनिश्चित करें। बल्लभगढ़ में लोगों की मूलभूत सुविधाओं के अनुसार सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास कार्य वचनबद्ध तरीक़े से करवाएं जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह दिशानिर्देश आज वीरवार को नगर निगम अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिए। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा अपने  सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बल्लभगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में शहर में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए और कहा कि गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यो मे गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समीक्षा बैठक में एमसीएफ चीफ इन्जीनियर रामजी लाल, अधीक्षक अभियंता रवि शर्मा, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार सहित सभी तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: