Followers

भेदभाव: सील खोलने की मांग लेकर MCF कमिश्नर के पास पहुंचे सेक्टर-21डी इंदिरा एंक्लेव के निवासी

फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ने सभी निगम अधिकारियों को अवैध निर्माणों के खिलाफ बिना भेदभाव के कार्रवाई का आदेश दिया है, लेकिन फरीदाबाद सेक्टर 21d इंदिरा एंक्लेव में निगम अधिकारियों ने सिर्फ एक मकान को सील किया जबकि वहीं पर सैकड़ों मकान 4 मंजिला बने हुए हैं और किसी ने भी नक्शा पास नहीं करवाया है, यह कॉलोनी भी कच्ची बताई जाती है. 

शिकायतकर्ता कैलाश शर्मा ने बताया कि 'कॉलोनी के ही कुछ लोग उनसे पैसे वसूलना चाहते थे, जब उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो निगम अधिकारियों से सांठगांठ करके उनका मकान सील करवा दिया और उनके घर की महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को घर से बाहर निकलवा दिया जो 4 दिनों से परेशान है और घर से बाहर ठंड में बैठे हैं.

कैलाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत निगम कमिश्नर यशपाल यादव से की है और उनसे न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही करनी है तो सब के खिलाफ कार्रवाई की जाए, मुझ अकेले पर कार्यवाही करके निगम अधिकारियों ने भेदभाव किया है और ठंड में मानवता के विरुद्ध काम किया है, हमारे मकान की सील खोली जाए ताकि हमारे घर के बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं वापस घर में जा सकें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: