Followers

क्राइम ब्रांच ने अवैध देशी शराब के 240 पव्वे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने एक आरोपी को अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो फरीदाबाद के सेक्टर 23A का रहने वाला है। 

पुलिस को गुप्त सूत्रों की से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी संजय कॉलोनी सेक्टर 23 की गली में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने सेक्टर 23 में बताए गए स्थान पर शराब तस्कर को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 2 कटों में अवैध देशी शराब मस्ताना के 240 पव्वे बरामद किए गए। 

आरोपी से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके पश्चात उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में एक्साइज अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। रिक्शा सहित शराब को पुलिस कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के मुताबिक वह सेक्टर 24 में स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता है। घर का खर्च नहीं चलने की वजह से उसने अवैध शराब बेचने का काम शुरू कर दिया। उसने फरीदाबाद के अलग-अलग ठेकों से 5 पेटी शराब इक्कठी की थी जिसमें से उसने 10 पव्वे बेच दिए थे। बाकी के बच्चे 240 पव्वे पुलिस द्वारा जप्त कर लिए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: