Followers

क्रिकेटर राहुल तेवतिया के पिता KP तेवतिया बने फरीदाबाद बार एसोसिशन के प्रधान, राहुल ने भी जताई ख़ुशी

भारतीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया के पिता एडवोकेट कृष्णपाल तेवतिया 'फरीदाबाद जिला बार एसोसिशन' के प्रधान चुने गए हैं, केपी तेवतिया ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट भारतभूषण चंदीला को 375 वोटों से हराकर विजय हासिल की, बता दें कि 17 दिसंबर ( शुक्रवार ) को फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित कोर्ट में  'फरीदाबाद जिला बार एसोसिशन' के विभिन्न पदों के लिए मतदान हुए थे, 17 दिसंबर को ही रात लगभग आठ बजे नतीजे भी आ गए, जिसमें से केपी तेवतिया प्रधान चुने गए, एडवोकेट दीपू सिंह वाइस प्रेजिडेंट चुने गए, तरुण भारद्वाज सीनियर वाइस प्रेजिडेंट चुने गए.

आपको बता दें कि 'फरीदाबाद जिला बार एसोसिशन' के अध्यक्ष पद के लिए कुल 2096 वोट पड़े थे, जिसमें सबसे ज्यादा एडवोकेट केपी तेवतिया को 1217 वोट मिले, एडवोकेट भारत भाषण चंदीला को 842 वोट मिले जबकि एडवोकेट एनपी सिंह को 37 वोट मिले। 

केपी तेवतिया के प्रधान चुने जाने के बाद उनके बेटे क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने भी ख़ुशी जाहिर की, नतीजे घोषित होने से ठीक पहले राहुल तेवतिया सेक्टर-12 कोर्ट पहुँच गए थे, इससे एक दिन पहले वह अपने पिता का प्रचार करने भी कोर्ट पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि राहुल तेवतिया आईपीएल के स्टार क्रिकेटर हैं, उनका चयन टीम इंडिया में भी हुआ था लेकिन अंतिम एकादश में मौक़ा नहीं मिला। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: