Followers

फरीदाबाद में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, स्कूटी पर चढ़ा दी ट्रक

फरीदाबाद के सेक्टर-16a गोलचक्कर पर सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे भयंकर एक्सीडेंट हो गया, ऊपर दी गयी तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी के ऊपर ट्रक चढ़ गई है, राहत की बात यह है कि स्कूटी चालक को कोई चोट नहीं आई. स्कूटी चालक युवक पूरी तरह सही सलामत है.

स्कूटी चालक युवक

स्कूटी चालक सूरज ने बताया कि 'मुझे ओल्ड की तरफ जाना था, ट्रक मेरे दाहिने ओर खड़ी थी और मैं बायीं ओर खड़ा था, ट्रक वाले ने दाहिनी ओर देखा लेकिन बाईं तरफ नहीं देखा और अचानक मोड़ दिया। इसी दौरान ट्रक स्कूटी पर चढ़ गई, युवक ने बताया कि जैसे ही ट्रक का टायर स्कूटी की तरफ आया मैं तुरंत स्कूटी छोड़कर आगे की तरफ भाग गया. इस वजह से मैं सुरक्षित बच गया.

फ़िलहाल मौके पर पुलिस आ गई और कई लोगों ने खींचकर स्कूटी को ट्रक के नीचे से निकाला, स्कूटी को बाहर निकालने के लिए क्रेन भी बुलवाई गई थी, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी,  ट्रक का नंबर देखने के बाद पता चलता है कि यह ट्रक पंजाब की है.

इसी ट्रक ने मारी स्कूटी में टक्कर


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: