Followers

फरीदाबाद: कम्पनी करेगी नीरज के परिवार की आर्थिक मदद, पहले मृतक को अपना वर्कर मानने से इनकार कर दिया था

बीते 23 दिसंबर को शहर के सेक्टर-58 में स्थित Shyam Tex Export Limited कम्पनी के बाहर रात को लगभग साढ़े 9 बजे नीरज (27) नामक युवक, जो कम्पनी का ही वर्कर थी, को बाइक सवार दो युवकों ने चाकुओं से गोद दिया, गंभीर हालत में नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 26 दिसंबर को मृत्यु हो गई. शुरुवात में कम्पनी ने नीरज के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया, लेकिन कम्पनी के हजारों वर्करों द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने के बाद अब कम्पनी ने मृतक नीरज के परिवार की आर्थिक मदद करने का आस्वाशन दिया है, नीरज के दो छोटी-छोटी बेटियां हैं.

कम्पनी के विरोध में सड़क पर उतरे वर्करों ने बताया कि 'जब नीरज को चाक़ू मारा गया था तब वह मदद के लिए कम्पनी में आया था, लेकिन उसकी मदद करने के बजाय HR ने उसका आईकार्ड छीनकर वहां से भगा दिया, वर्करों ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 'HR ने उसका आईकार्ड इसलिए छीना ताकि यह सिद्ध किया जा सके कि नीरज कम्पनी का वर्कर था ही नहीं, वर्करों के मुताबिक़, कम्पनी ने नीरज को अपनी कम्पनी का वर्कर मानने से इनकार कर दिया था, हालाँकि मृतक नीरज के जेब में आईकार्ड की एक फोटोकॉपी पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नीरज कम्पनी का ही वर्कर था. फरीदाबाद न्यूज़ ने कई बार कम्पनी का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन कम्पनी के किसी भी कर्मचारी ने अपना पक्ष नहीं रखा. 

इसके बावजूद भी कम्पनी अपने हठी रवैये से बाज नहीं आ रही थी, दोपहर लगभग तीन बजे कम्पनी के हजारों वर्करों ने मृतक नीरज का शव कम्पनी के बाहर रख दिया और मांग की कि जब तक कम्पनी नीरज को अपना वर्कर मानकर आर्थिक मदद नहीं करेगी तबतक वर्कर यहां से जाएंगे नहीं और शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

कम्पनी के विरोध में सड़क पर उतरे वर्करों को डराने के लिए कम्पनी ने भारी पुलिस बल बुला लिया, हालाँकि वर्कर डरे नहीं बल्कि डटे रहे, अंत में कम्पनी ने सन्देश भिजवाया कि मृतक नीरज के परिवार की आर्थिक मदद कम्पनी करेगी। सेकटर-58 के SHO ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि 'कम्पनी नीरज की बिटिया के नाम पांच लाख रूपये की एफडी कराएगी और पेंशन देगी। इसके अलावा SHO ने यह भी कहा कि 'क्राइम ब्रांच की टीमें लग गई हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: