Followers

फरीदाबाद के 'रतन कॉन्वेंट स्कूल' में धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्योहार


फरीदाबाद, 2 नवंबर: रतन काॅन्वेंट स्कूल में आज दीपावली का समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl समारोह का कार्यभार संभालते हुए कक्षा आठवीं की 'नेहा तंवर' और 'गीतिका रावत ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया। 

सर्वप्रथम कक्षा आठवीं की छात्राओं लक्ष्मी कुंडू रिया फोगाट, रोजी मलिक, लक्ष्मी राजपूत नैंसी और कक्षा सातवीं की चेतना ने प्रारंभ में प्रार्थना और गायत्री मंत्र से सभा को भक्ति और आनंद की अनुभूति कराईl साथ ही कक्षा 3 के उज्ज्वल ने दीपावली की कविता सुनाकर वातावरण को आनंदित कर दियाl कक्षा छठी के विष्णु ने अंग्रेजी भाषण द्वारा दीपावली के पर्व के महत्व को समझाते हुए भाषण प्रस्तुत किया।

इस भाषण के द्वारा दीपावली क्यों मनाई जाती है और इसका क्या महत्व है? -यह पता चला, भाषण के पश्चात् कक्षा 2 के छात्र छात्राओं ने 'बम -बम भोले' गीत पर मनोरंजक और आनंदित नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे सभी आनंदित हुए, साथ ही कक्षा सातवीं के यशराज ने छात्रों को ' गलती से मिस्टेक हो गई 'गीत की अद्भुत  प्रस्तुति प्रस्तुत की, जिससे सभी प्रफुल्लित हो गएl कक्षा छठी की छात्रा 'प्रतिज्ञा 'ने एक मधुर कविता सुना कर सभी को आनंदित कर दिया,जिसके कारण सारा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठा.

निखिल कक्षा 3 के छात्र ने अपनी मधुर आवाज में एक सुंदर भाषण प्रस्तुत किया। कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों ने भी 'रामजी की निकली सवारी ' पर एक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया, जो सभी को आनंदित कर गयाl कक्षा 3 के छात्र अंश द्वारा एक सोनू नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसका शीर्षक 'मेरे घर राम आए'  जो अत्यंत मनमोहक था. कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा एक रोल प्ले किया गया, जो सभी को अच्छी सीख प्रस्तुत करता हैl

कक्षा छठी के गौतम ने हिंदी भाषण द्वारा दीपावली पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत कीl  साथ ही कक्षा सातवीं की छात्राओं ने 'शुभारंभ ' गीत पर एक ग्रुप डांस प्रस्तुत कर सभी को आनंद विभोर कर दिया। कक्षा 4 और कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा दीपावली 'गली - गली पर 'एक सुंदर सा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया l इसके बाद कक्षा छठी का के तरुण द्वारा हिंदी कविता का गायन बड़े ही मनमोहक अंदाज में किया गया l साथ ही' नगाड़े संग ढोल बाजे'  गीत पर उत्कृष्ट प्रस्तुति की गईl

रामायण के महत्व से तो सभी परिचित हैं परंतु विद्यालय के विद्यार्थियों कक्षा 7 और कक्षा 8 के द्वारा रामायण के एक नाट्य प्रदर्शन द्वारा हमें अध्यात्म और धार्मिक पर्व के महत्व को प्रदर्शित किया गयाजो आज के युग में अत्यंत महत्वपूर्ण है, छात्र और छात्राओं में धार्मिक और सांस्कृतिक विकास हेतु रामायण, गीता, और वेदो - पुराणों आदि से उत्कृष्ट और क्या हो सकता हैl दीपावली पर कक्षा छठी की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कियाl इसके बाद कक्षा तीन और चार के विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया.

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार द्वारा  छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा अपने भाषण द्वारा मनोज कुमार ने छात्र और छात्राओं में धार्मिक और सांस्कृतिक विकास हेतु इस प्रकार के पर्व को मनाने के लिए संदेश दिया गया और  इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करने के लिए भी अध्यापक गणों और विद्यार्थियों को सलाह भी दी गई l अंत में  प्रधानाचार्य द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी प्रदान की गई, इसके साथ ही  प्रधानाचार्य के द्वारा दीपावली के पर्व के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: