पुलिस कमिश्नर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ व अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजू महिपाल पूर दिल्ली के रूप मे हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संजू महिपालपुर दिल्ली का रहने वाला है व थाना पल्ला एरिया में टेंट की दुकान पर काम करता था और बागपत निवासी आरोपी मनोज से एक देसी कट्टा लेकर आया था। आरोपी सजूं के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने कि धारा मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई थी। अवैध देसी कट्टा रखने वाले आरोपी संजूं को अवैध कटा बेचने वाले आरोपी मनोज निवासी बागपत को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
क्राइम ब्रांच बार्डर को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पल्ला ऐरिया मे टेंट की दुकान पर काम करने वाला एक शख्स अपने पास अवैध हथियार रखता है सूचना पर आरोपी को काबू किया गया। आरोपी से एक देसी कट्टा और एक जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: