Followers

फरीदाबाद: सर्वोदय हॉस्पिटल में लोगों ने किया हंगामा, जानें क्या थी वजह?


फरीदाबाद के सेक्टर-8 में स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल में आज सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया, लोगों का का कहना है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी, उसका बिना ईलाज किये ही अस्पताल वाले पैसे मांग रहे हैं और पैसे न देने पर डेड बॉडी नहीं दे रहे हैं, जिस युवक की मृत्यु हुई है, उसका नाम हरिओम (21) बताया जा रहा है, न्यू भारत कॉलोनी का निवासी था.

मृतक हरिओम के दोस्त रोशन मिश्रा ने बताया, 'मेरे दोस्त की तबियत खराब हो गई थी तो हमनें सेक्टर-19 में स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल की ही ब्रांच में ईलाज के लिए एडमिट करवाया, वहां पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि बॉडी कोई रिस्पॉन्स नहीं कर रही है, यहाँ पर ये ठीक नहीं हो सकता है. फिर उसके बाद सेक्टर-8 सर्वोदय हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि उसको जब यहाँ सर्वोदय हॉस्पिटल में लाया गया तो वेंटिलेटर पर लिटा दिया गया, उसके बाद उनके मामा जी ने चेक किया तो बॉडी डंडी थी, यानि डेथ हो चुकी थी, मृतक के दोस्त रोशन मिश्रा ने कहा, डेथ होने के बावजूद 6-7 घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया, बिल चार्ज किया गया. 

मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया, रात को ही हमसे 80 हजार रूपये जमा करा लिए और अब डेड बॉडी देने के 34 हजार रूपये मांग रहे हैं, अस्पताल के खिलाफ हंगामा कर रहे लोगों का यही कहना कहना है कि जब युवक की मृत्यु हो चुकी थी तो बिल किसलिए दिया जाय.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: