Followers

भारत में ही रहेगा अम्बानी परिवार, लंदन शिफ्ट होने की ख़बरों को रिलायंस ने बताया फर्जी


अंग्रेजी अख़बार मिड-डे ने सूत्रों के हवाले से एक खबर छापी थी कि भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी अब अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर लंदन में शिफ्ट होंगे। इस खबर के छपने के लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी, हालाँकि अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान जारी करके इस खबर को फर्जी बताया है और स्पष्ट किया कि अम्बानी परिवार का लंदन में शिफ्ट होने का कोई प्लान नहीं है. मिड-डे ने दावा किया था कि अम्बानी परिवार लंदन में स्टोक पार्क एस्टेट में शिफ्ट होगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, रिलायंस स्पष्ट करना चाहेगी कि चेयरमैन और उनके परिवार की स्थानांतरित होने की कोई योजना नहीं है। उल्लेखनीय है कि मुकेश अम्बानी अपने परिवार के साथ मुंबई में 400,000 वर्ग फुट अल्टामाउंट रोड निवास, एंटीलिया में रहते हैं।


बयान में कहा गया कि एक अखबार में छपी एक हालिया रिपोर्ट के चलते सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के आंशिक तौर पर लंदन के स्टोक पार्क में रहने को लेकर निराधार अनुमान लगाए जा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज यह साफ करना चाहती है कि चेयरमैन और उनके परिवार की लंदन या दुनिया में कहीं और बसने की योजना नहीं है।  

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की कंपनी आरआईआईएचएल ने स्टोक पार्क स्टेट का हाल ही में अधिग्रहण किया है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस संपत्ति का अधिग्रहण इसके गोल्फ और स्पोर्ट रिजॉर्ट को और बेहतर करने के लिए किया गया। इसके लिए स्थानीय नियामकों और निर्देशों का पूरी तरह से पालन हो रहा है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: