Followers

फरीदाबाद: रेलवे लाइन के किनारे युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, सुबह घर से गायब हुआ था युवक


फरीदाबाद में रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की लाश मिली है, मृतक युवक प्रिंस कुमार मुजेसर गांव से सटे आजाद नगर का बताया जा रहा है, युवक की लाश मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है, ये घटना मुजेसर रेलवे फाटक के पास की है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ है, पुलिस प्रसाशन भी मौके पर पहुँच गया है, युवक की ह्त्या हुई है या हादसा हुआ है ये तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। बीके अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मृतक युवक के भाई ने बताया कि 'आज सुबह गायब हुआ और दोपहर में उसकी लाश मिली, उन्होंने बताया कि हम लोग सुबह लगभग 9 बजे सोकर उठे तो वह गायब था, खोजबीन करने के बाद कहीं नहीं मिला, मृतक के भाई ने यह भी स्पष्ट किया कि उसका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा भी नहीं हुआ था. घर में भी कोई तनाव नहीं था.

मृतक के गाँव के रहने वाले एक युवक ने कहा, लड़का स्वभाव का सही था, कोई नशा-पत्ती नहीं करता था, सुबह जब उसके गायब होने की सूचना मिली तो हम लोगों ने ढूढ़ना शुरू किया, ढूढ़ते-ढूढ़ते जब रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे तो वो मृत अवस्था में दिखाई दिया।

घटनास्थल पर मौजूद रेलवे थाना के SI विश्वास सिंह ने कहा कि 'यह रेलवे एक्सीडेंट है, रेलगाड़ी के चपेट में आने से युवक की जान गई है, उन्होंने कहा कि देखने के बाद यही मालूम चल रहा है कि किसी ट्रेन से हिट हुआ है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: