Followers

'आजादी के अमृत महोत्सव' पर फरीदाबाद में कानूनी अधिकारों के बारें में जागरूक कर रहा डालसा


फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि डालसा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के आदेशानुसार एवं  मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में 15 लीगल लिटरेसी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें दो घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम गांव मोहताबाद गोठड़ा व बसलेवा में आयोजित किया गया। 

इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण पर ब्रेक थ्रू एनजीओ द्वारा डबुआ कालोनी में आयोजित किया गया। एक कार्यक्रम रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-4 चौक पर रोड सेफ्टी पर आयोजित किया गया। एक कार्यक्रम आशा वर्कर के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम बीके हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। इसके अलावा लोगों को लीगल लिटरेसी बुक्स बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा एक कार्यक्रम महिलाओं को लीगल लिटरेसी की बुक्स बांटकर व जागरूकता शिविर लगाकर जागरूक किया गया। एक कार्यक्रम अनोर्गनाइज्ड वर्कर को लेकर गांव दौलताबाद में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की सहायता से आयोजित किया गया।

आपको बता दें, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ अगस्तीन जॉर्ज मशी के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा राज्य के प्रत्येक जिला व सब डिविजन लेवल पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव गत दो अक्टूबर 2021 से लेकर आगामी 14 नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पैनल एडवोकेट, पैरा लीगल वालंटियर, स्टूडेंट लीगल लिटरेसी क्लब, एनजीओ अन्य संस्थाएं भाग ले रही है। जिसमें पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता ने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन एंड अदर कंस्ट्रक्शन हरियाणा वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड की रीजनल डायरेक्टर श्रीमती सीमा द्विवेदी मिश्रा ने असंगठित वर्करों को बताया कि किस प्रकार इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

रविंद्र गुप्ता पैनल एडवोकेट ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला फरीदाबाद के प्रत्येक व्यक्ति को कानूनी जानकारी वे कानूनी मैट्रियल वितरित किया जा रहा है। ताकि हमारे जिले का कोई भी व्यक्ति कानून की जानकारी के अभाव में अपने न्याय के अधिकार से वंचित ना रह सके।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

1 comments:

  1. Dr Osato has truly proven to the world that he is real and genuine and he has used his herbal exploit to save many people from HERPES, HIV, HPV, COLD SORE, CANCER, DIABETES and so on. I was diagnosed with herpes and HPV in 2019 and I have been searching and asking questions to see if i could get something to cure the virus because i did not believe what the doctors are saying that no cure is found yet. I came across a comment on Youtube and the person testified how she was cured from HSV2 after using Dr Osato herbal medicine. I quickly contacted Dr Osato and explained my problem to him and he prepared the herbs and sent it to me through UPS and gave me instructions on how to use it and told me to go for checkup after usage which I did after two weeks of taking the herbal medicine and my result was NEGATIVE. I waited another month and retested, the result was still NEGATIVE and my doctor told me that I am completely free from herpes and hpv. Am so happy and grateful to Dr Osato for what he has done for me and I will continue to share this for people out there to know that there is a cure for herpes and hpv. You can contact Dr Osato on email and WhatsApp to get the cure from him. Email: osatoherbalcure@gmail.com and WhatsApp +2347051705853. His website is osatoherbalcure.wordpress.com

    ReplyDelete