Followers

CM योगी आदित्यनाथ और योगी बालकनाथ के फरीदाबाद आगमन के लगे पोस्टर


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के अलवर से भाजपा सांसद योगी बालकनाथ के फरीदाबाद आगमन के पोस्टर लगे हैं, पोस्टर में दी गई जानकारी के मुताबिक़, सीएम योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर 2021 को फरीदाबाद आने वाले हैं और उनके स्वागत की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.

बल्लभगढ़ तहसील के प्याला गांव में पियाला कुटी पर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन पूर्व 18 के महंत श्री श्री सोमनाथ जी महाराज की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में विशाल कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी बालक नाथ भी मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं, पोस्टर में ऐसी जानकारी दी गई है.


आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में देश के लगभग 5-10 हजार संत भी शिरकत करेंगे, 31 अक्टूबर को सभी संत और ग्रामवासी गाँव की परिक्रमा करेंगे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद बालकनाथ को निमंत्रण भेज दिया गया है, हालाँकि अभी पूरी तरह योगी आदित्यनाथ के आने की कन्फर्मेशन नहीं मिली है. एक दो दिन में कन्फर्मेशन मिल जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: