Followers

पंचायत और नगर परिषद् चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा: वकील विश्वेंद्र अत्री

Faridabad: हरियाणा में आने वाले नगर निकाय, नगर परिषद्, जिला परिषद् व् पंचायत चुनावो के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी हरियाणा पंचायत चुनावों के प्रभारी राजेंन्दर गुप्ता,  केंद्रीय पर्यवेक्षक अब्दुल रहीम, ओमप्रकाश गुप्ता संगठन मन्त्री साऊथ जोन, मांगेराम शर्मा (भिड़ूकी ) अध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरियाणा (शैक्षणिक प्रकोष्ठ) कौशल ततारपुर ज़िला अध्यक्ष पलवल, राव धीरज सिंह युवा अध्यक्ष साउथ जोन, मंजू गुप्ता महिला अध्यक्ष साउथ जोन, अमन गोयल अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ साऊथ जोन, हिंदुस्तानी धर्मेन्द्र संगठन मंत्री ज़िला पलवल, सुन्दर लाल गौतम अध्यक्ष होडल विधानसभा, ब्रह्मदत पृथला विधानसभा नरेश चौहान अध्यक्ष किसान शैल ज़िला पलवल, विजय गोदारा जी किसान शैल अध्यक्ष साउथ जोन व  पृथला विधानसभा युवा संगठन से अध्यक्ष महेश क्रांतिकारी, संगठन मंत्री विश्वेंद्र अत्री एडवोकेट अनूप शर्मा सचिव, अंकुर सिंह उपाध्यक्ष , सूरज उपाध्यक्ष, मुन्नी देवी महिला अध्यक्ष उपस्थित रहें। पार्टी मीटिंग विश्राम ग्रह पलवल में आयोजित हुई.

इस मीटिंग में चुनावों के ऊपर एक समीक्षा मीटिंग हुई, आम आदमी पार्टी हरियाणा में आगामी होनें वाले नगर निकाय , पंचायती चुनावों को लेकर , पार्टी अपने उम्मीदबारों को पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडायेगीं, योग्य साफ छवि के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारनें को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

विश्वेंद्र अत्री एडवोकेट ने कहा कि हमें चुनाव सरकार की नाकामियों के खिलाफ, भय, भूख, भ्रष्टाचार, सस्ती अच्छी शिक्षा निति, बढती मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दो पर साफ छवि के उम्मीदवार मैदान में उतारनें होगें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: