फरीदाबाद, 22 मई: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा - मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।
मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है।इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी शुरू से ही कोरोना बीमारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहते हैं, अब भारत में ब्लैक फंगस महामारी भी फ़ैल रही है और यह अधिकतर इलाज करा चुके कोरोना मरीजों को हो रही है, इसके इस्तेमाल में काम आने वाले इंजेक्शन Amphotericin-B की कमी हो गयी है.
Post A Comment:
0 comments: