Followers

मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में है कोरोना और ब्लैक फ़ंगस महामारी: राहुल गाँधी

Rahul Gandhi accuse Modi System for Corona Virus desease and Black Fungus

rahul-gandhi-accuse-modi-system-for-corona-black-fungus-news
 
फरीदाबाद, 22 मई: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा - मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गाँधी शुरू से ही कोरोना बीमारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहते हैं, अब भारत में ब्लैक फंगस महामारी भी फ़ैल रही है और यह अधिकतर इलाज करा चुके कोरोना मरीजों को हो रही है, इसके इस्तेमाल में काम आने वाले इंजेक्शन Amphotericin-B  की कमी हो गयी है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: