Followers

निजी अस्पताल आइसोलेशन बेड का 10000, ICU बेड का 15000, वेंटीलेटर बेड का 18000/ Day ही वसूलें

haryana-government-cap-on-private-hospital-corona-treatment-charges
 

फरीदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर निजी अस्पतालों के लिए अवसर बन गयी और अधिकतर अस्पतालों ने आपदा को अवसर मानकर मनचाहे रेट में मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया है, हरियाणा सरकार ने पहली लहर में ही निजी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बेड का चार्ज: 10000 रुपये प्रतिदिन, ICU बेड का का चार्ज: 15000 रुपये प्रतिदिन, वेंटीलेटर बेड का का चार्ज: 18000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया था

दूसरी लहर में हरियाणा सरकार ने अपने निर्धारित किये गए रेट को अपडेट नहीं किया इसलिए निजी अस्पतालों ने सरकारी आदेशों पर ध्यान नहीं दिया और 30-40 हजार प्रतिदिन से लाखों रुपये प्रतिदिन के रेट पर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से मरीजों में डर, दहशत और पैनिक क्रिएट हो गया और लोग अस्पतालों में मंहगे बेड ना खरीद सकने की मजबूरी में बेमौत मरने लगे. 

अब हरियाणा सरकार की निजी अस्पतालों की कमाई पर नजर गयी है, कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निजी अस्पतालों के लिए कोरोना इलाज का रेट फिर से निर्धारित किया है और निजी अस्पतालों ने इससे अधिक ना वसूलने की चेतावनी दी है.

निजी अस्पतालों के लिए सरकारी आदेश

आइसोलेशन बेड का चार्ज: 10000 रुपये प्रतिदिन

ICU बेड का का चार्ज: 15000 रुपये प्रतिदिन

वेंटीलेटर बेड का का चार्ज: 18000 रुपये प्रतिदिन

अब देखते हैं कि निजी अस्पताल हरियाणा सरकार के आदेश को मानते हैं या अपनी मनमानी जारी रखते हैं, वैसे हरियाणा सरकार अस्पतालों का ऑडिट भी करवाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: