Followers

संक्रमित पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाकर घर पर ठीक करवा रहे CP OP सिंह, प्लाज़्मा भी देने को तैयार

Faridabad Police Commissioner OP Singh inspiring corona positive policemen treatment at home
faridabad-cp-op-singh-good-work-home-treatment-corona-positive-policemen

फरीदाबाद, 6 मई 2021: कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही कुछ लोगों में डर बैठ जाता है और लोग अस्पतालों में बेड ढूंढने लगते हैं, इसकी वजह से अस्पतालों में बेड की किल्लत हो गयी है. फरीदाबाद के करीब 226 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर अगर चाहें तो इन्हें भी अस्पतालों में भर्ती करवाकर इलाज करवा सकते हैं लेकिन सीपी साहब ऐसा नहीं कर रहे है, वह संक्रमित पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाकर और घर पर ही स्टीम का इस्तेमाल एवं देशी औषधियों के इस्तेमाल का सुझाव देकर उन्हें घर पर ही ठीक करवा रहे हैं, इसी मजबूत हौसले की वजह से करीब 25 पुलिसकर्मी ठीक भी हो चुके हैं. पुलिस कमिश्नर के इस अच्छे काम की वजह से अस्पतालों का बेड जरूरतमंदों के काम आ रहा है.

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने आज कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके साथ रूबरू हुए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शाबाशी दी और कहा कि विकट परिस्थितियों में लोगों की सहायता करने में यदि किसी का नाम आएगा तो सबसे पहले यह वह पुलिसकर्मी होंगे जो लोगों की सुरक्षा करते हुए खुद संक्रमित हो गए।

लोगों की सेवा में समर्पित फरीदाबाद पुलिस के एक एसपीओ श्री महावीर की मृत्यु हो चुकी है जिस पर संवेदना जाहिर करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

ठीक हुए पुलिसकर्मी दान करेंगे प्लाज्मा

फरीदाबाद पुलिस के संक्रमित 226 पुलिसकर्मियों में 25 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और उन्होंने ठीक होने के पश्चात अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की है।

सीपी साहब ने दी पुलिसकर्मियों को शाबाशी

पुलिस आयुक्त ने प्लाज्मा दान करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए कहा कि संक्रमित होने के बाद भी हमारे पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं और  प्लाज्मा दान करके वह अन्य कई जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए उन्हें अपने पुलिसकर्मियों पर गर्व है।

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने संक्रमित हुए सभी पुलिसकर्मियों को ठीक होने के लिए आवश्यक दवाएं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक जड़ी बूटियां ग्रहण करने की हिदायत दी।

पुलिस आयुक्त ने संक्रमित हुए सभी पुलिसकर्मियों के जल्द ठीक होने की कामना की और अपने और अपने परिवार का ध्यान रखने की हिदायत के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस को समाप्त किया गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: