फरीदाबाद, 15 मई। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना आज हमारे सामने सबसे बड़ी आपदा बन के खड़ी है। आपदा की इस घड़ी में लोगों को तुरंत सहायता कैसे मुहैया कराएं इसके लिए सरकार व जिला प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है। लोगों की मदद के लिए ही जिला प्रशासन द्वारा (कोविडफरीदाबादडॉटकॉम) covidfaridabad.com वेबसाइट में मोबाईल ऐप लॉन्च किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर फरीदाबाद की जनता को कोविड-19 से संबंधित प्रत्येक सूचना उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 आपदा की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने लगातार कार्य किया है। इसमें लोगों को चिकित्सा सुविधा टेस्टिंग ,ऑक्सीजन सिलेंडर डॉक्टरी सलाह सहित अनेकों ऐसी व्यवस्थाएं हैं जिनके लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन ने यह वेबसाइट लॉन्च की है इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोविड-19 आपदा के दौरान होने वाली किसी भी परेशानी व सहायता के लिए लॉगईन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसका एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है जिसे प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल में अपलोड कर इन सुविधाओं का प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बटन दबा कर किया पहचान एनजीओ द्वारा जिला प्रसासन के सहयोग से बनाई गई ' covidfaridabad.com वेबसाइट और एप को लांच किया । उन्होंने इस एप को डिजाइन करने वाली पहचान एनजीओ से अनिला बंसल को बधाई भी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस वेबसाइट में मोबाइल ऐप पर हेल्पलाइन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट, प्लाज्मा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस सेवा, बेड, आइसोलेशन, होम केयर व होम आइसोलेशन, टिफिन सर्विस, फार्मेसी आरटीपीसीआर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा को देखते हुए पिछले काफी समय से एकीकृत वेबसाइट व ऐप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज फरीदाबाद के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 को लेकर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन आम लोगों को सामाजिक दूरी वह मास्क जैसे नियमों का पालन कोविड के संक्रमण चेन को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट में जो भी आवश्यकता महसूस की जाएगी वह सुझाव आएंगे उनके अनुसार इसमें बदलाव भी किए जाएंगे।
इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नीरज शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गोड़, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा सहित ज़िला प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: