Followers

हरियाणा के कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर, 1 लाख कोरोनिल किट (बाबा रामदेव) मुफ्त बांटेगी सरकार

Haryana Government will distribute Patanjali Coronil Kit for covid patient in Haryana

coronil-kit-for-covid-patient-in-haryana-free-by-sarkar
 
फरीदाबाद, 24 मई: हरियाणा के कोरोना मरीजों को  ठीक करने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. बाबा रामदेव वाली पतंजलि की कोरोनिल किट एक लाख मरीजों को मुफ्त बांटी जाएगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज इसका ऐलान करते हुए लिखा - हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी । कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबा रामदेव ने कोरोनिल किट को कोरोना बीमारी के प्रिवेंशन और इलाज में बहुत ही प्रभावी बताया है और करोड़ों मरीजों को ठीक भी किया है इसलिए हरियाणा सरकार ने भी कोरोना मरीजों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कोरोनिल किट बांटने का निर्णय किया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: