Followers

Black, White, Yellow Fungus आ गया, अब न्यूज़ चैनल वाले Red, Blue, Green, Violet Fungus भी लाएंगे

Indian TV News channel spreading Fake Story of Black Fungus, Yellow Fungus, White Fungus

fake-black-yellow-white-fungus-story-on-tv-news-channel

फरीदाबाद, 24 मई: भारत में फंगस का बहुत तेजी से रंग बदल रहा है, न्यूज़ चैनल वाले पता नहीं क्या करना चाहते हैं, ये जनता को इतना डरा देना चाहते हैं कि छोटी सी परेशानी होने पर जनता डर जाए और दवा कंपनियों की मंहगी मंहगी दवाएं और इंजेक्शन खरीदकर उन्हें  मालामाल कर दे.

पहले ब्लैक फंगस का किसी ने नाम भी नहीं सूना था लेकिन टीवी न्यूज चैनलों ने ऐसा डर फैलाया कि ब्लैक फंगस के नाम से लोग कांपने लगे और उसमें इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन ब्लैक में कई हजार रुपये  में बिकने लगा.
 पिछले दो दिनों से टीवी न्यूज चैनलों पर वाइट और येलो फंगस का डर फैलाया जाने लगा है.

अब धीरे धीरे फंगस का रंग बदलता जाएगा और टीवी चैनल वाले कुछ दिनों में अन्य रंगों के फंगस Red, Blue, Green, Violet आदि की खबर दिखाकर इसके लिए इस्तेमाल दवा और इंजेक्शन का नाम भी बताएंगे और जनता में डर और दहशत फैलाकर उन्हें ये मंहगी दवाएं और इंजेक्शन खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे।

इससे पहले टीवी न्यूज चैनलों ने कोरोना का इतना डर फैला दिया कि अस्पतालों में बेड की कमीं पड़ गयी और जनता बेमौत मरने लगी लेकिन अब माहौल ठीक हुआ है तो Black, White, Yellow Fungus का डर फैलाया जा रहा है. 

अगर टीवी मीडिया चैनल अपने मकसद में कामयाब हो गए तो अगले कुछ दिनों में पैनिक  फैल जाएगा और फिर से अस्पतालों में बेड की कमीं हो जाएगी और पहले से तैयार दवा कम्पनियाँ खूब मुनाफ़ा कमाएंगी और जनता का बचा खुचा पैसा भी खर्च हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Pretty good post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed reading your blog posts. Any way I'll be subscribing to your feed and I hope you post again soon. Big thanks for the useful info. everything you need to know about chen zhi

    ReplyDelete