Followers

मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया प्याली-हार्डवेयर रोड बनवाने का वादा, बाबा रामकेवल धरने से उठ गए

Faridabad Pyali Hardware Road, Baba Ramkewal Dharna end by Minister Moolchand Sharma

baba-ram-kewal-dharna-end-minister-moolchand-sharma 

फरीदाबाद, 09 अप्रैल। 36 दिन से धरने पर बैठे रामकेवल बाबा और उनके  साथियों द्वारा किया जा रहा अनशन शुक्रवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समाप्त करवाया।

 हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जूस पिलाकर धरना अनशन समाप्त करवाते हुए कहा कि  हाडवेयर से प्याली चौक तक की सड़क जल्द बनवाई जाएगी। उन्होंने उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से

 करीब 6 करोड़ 70 लाख की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी । उन्होंने बताया कि यह सड़क बनने से बल्लबगढ़ और एनआईटी को मिलेगा। यह सड़क   बल्लबगढ़ से ग्रुरुग्राम जाने के लिए बेहतर साबित होगी। इस मौके पर  परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा भी सहित काफी लोग  मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: