फरीदाबाद, 22 मार्च: फरीदाबाद पुलिस ने नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी अशोक गोयल उर्फ़ अशोक कालिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. फरीदाबाद सेक्टर सेक्टर-16 महिला पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि अशोक गोयल उर्फ़ अशोक कालिया के खिलाफ एक नाबालिक युवती ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे जिसपर कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद महिला थाना पुलिस सेक्टर 16 ने पॉस्को एक्ट 8, IPC 323, 506 के तहत मुकदमा नंबर 40 दर्ज
आपको बता दें क़ि एक महिला ने बताया कि वह अशोक गोयल के यहाँ झाड़ू-पोछे का काम करती थी, दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते भी हैं. अशोक गोयल ने उसे फ्लैट में हिस्सेदार भी बना रखा है. महिला और उसकी बेटी ऊपर रहते हैं. नीचे अशोक गोयल का ऑफिस है. महिला ने बताया कि अशोक गोयल उसके साथ मारपीट भी करते हैं, उसने मारपीट का एक वीडियो भी दिखाया जिसमें अशोक गोयल उसे कुबरी से पीट रहे हैं.
इस मामले में उसकी बेटी की शिकायत पर नया मोड़ आ गया. सेक्टर-16 महिला थाने में शिकायत लेकर पहुंची नाबालिक ने बताया क़ि अशोक गोयल उसके पीछे टच करते हैं और उसके साथ रिलेशन बनाने का दबाव डालते हैं और उसे धमकी दी जाती है. देखिये वीडियो -
इस मामले में अशोक गोयल ने कहा कि महिला के साथ उनकी करवा चौथ की फोटो भी है, उन्होंने खुद यह फोटो दिखाई, उन्होंने महिला के साथ रिश्ते का कबूलनामा भी किया हालाँकि बेटी के आरोपों को उन्होंने निराधार बताया। हालाँकि वह नाबालिक युवती को पुलिस में शिकायत करते देखकर सौमझौते के लिए गिड़गिड़ा भी रहे थे और उसे मीडिया में बयान ना देने की प्रार्थना कर रहे थे. ऊपर वीडियो में उनका बयान और उनकी सारी हरकत कैद है.
Post A Comment:
0 comments: