फरीदाबाद, 6 मार्च: हरियाणा के कृषि एवं किसान मंत्री जेपी दलाल ने किसान आंदोलन पर एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले विपक्षी दलों और विपक्षी नेताओं का किसानों के कल्याण से कुछ भी लेना देना नहीं है, अगर किसानों के कल्याण के बारे में कोई पार्टी सोचती है तो वह भाजपा है और भाजपा सरकार ही किसानों के कल्याण के लिए काम करेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कल हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी और उनसे गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने, बिजली दरों को कम करने और अन्य मांगे रखी थी.
किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हमारी कृषि मंत्री के साथ मुलाकात कारगर रही और उन्होंने हमारी बातें ध्यान से सुने और मदद का भरोसा दिया है.
इस अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि कुछ लोग किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं इनका किसानों के कल्याण से कुछ भी लेना देना नहीं है किसानों को यह बात भलीभांति समझना चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: