फरीदाबाद, 21 मार्च: फरीदाबाद पुलिस बार बार चेतावनी देती है कि लोग घर से बाहर मास्क पहनकर निकलें लेकिन कुछ लोग पुलिस की चेतावनी को हलके में ले लेते हैं जो उन्हें भारी पड़ रहा है.
फरीदाबाद पुलिस ने सिर्फ एक दिन में 765 लोगों का मास्क ना पहनने पर चालान काट दिया। हर चला हर चालान का 500 रूपया जुर्माना वसूला जाता है इसलिए एक ही दिन में 3,82,500 रुपये का जुर्माना वसूल लिया गया.
पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि बीते 1 दिन में 2849 को किया गया जागरूक। 23 Containment Zones में 92 #policemen दे रहे हैं ड्यूटी।
कल 765 लोगों का #mask ना पहनने के लिए हुआ चालान, 2849 को किया गया जागरूक। 23 containment zones में 92 #policemen दे रहे हैं ड्यूटी। Covid नियमों का पालन करें, निरोग रहें। @police_haryana @nsvirk pic.twitter.com/pTtRcqH7YA
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) March 21, 2021
Post A Comment:
0 comments: