Followers

आईटीआई की छात्राओं को आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति स्कीम के बारे में अवगत कराया गया

Faridabad Latest news in hindi
faridabad-iti-students-training-software-program-news

फरीदाबाद, 11 मार्च। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि आईटीआई के प्रांगण में आईटीआई की छात्राओं को नवगुरुकुल एनजीओ के तत्वावधान में एक साल के आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग छात्रवृति स्कीम के बारे में अवगत कराया गया.

इसमें फरीदाबाद जिले की सभी आईटीआई की छात्राएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को एनजीओ द्वारा चलाये गए सॉफ्टवेयर कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। 

उन्होंने बताया कि इस कोर्स को कोई भी दसवीं पास लडकी/महिलाएं एवं ट्रांसजेंडर ही कर सकती है। इसके लिए उन्हें कोई भी आवास एवं शिक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ भी उनके भोजन का प्रबंध भी नि:शुल्क किया जायेगा। नवगुरुकुल की प्रतिनिधि मनीषा द्वारा इस कोर्स के बारे में छात्राओं को बताया गया। 

कार्यक्रम में सीएमजीजीए रुपाला सक्सेना भी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इस कोर्स का लाभ लेने की इच्छुक छात्राएं www.navgurukul.org पर एवं 8891300300 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: