Followers

क्राइम ब्रांच NIT ने नकली शराब बनाने वाले दो अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch NIT arrested two sharab mafia accused news in hindi

faridabad-crime-branch-nit-arrested-two-sharab-mafia
 

फरीदाबाद, 5 मार्च 2021: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह की टीम ने नकली शराब बनाने वाले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तिलक और विनोद का नाम शामिल है।

इस मामले में पुलिस आरोपी तिलक के पिता आरोपी ज्ञानचंद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

आपको बता दें कि 1 मार्च 2021 को पुलिस ने डबुआ पाली रोड पर स्थित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे।

पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी तिलक और उसके पिता आरोपी ज्ञानचंद फैक्ट्री चलाते थे और आरोपी विनोद बनाई गई नकली शराब की मार्केटिंग और सप्लाई का कार्य करता था।

इस मामले में आरोपियों को नकली लेबल और शराब तैयार करने का कच्चा माल सप्लाई करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

आरोपी तिलक फरीदाबाद के सराय ख्वाजा व आरोपी विनोद उर्फ बेनाम फतेहपुर चंदेला का रहने वाला है।

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी विनोद को जेल भेज दिया गया है वही अन्य आरोपियों की धरपकड़ और मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी तिलक को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: