Followers

किसानों की क्रॉप बुकिंग करने के लिए फरीदाबाद के अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

Faridabad Crop Booking news. office trained about crop booking of farmers
crop-booking-in-faridabad-haryana-news

फरीदाबाद, 06 मार्च। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन में उप कृषि निदेशक फरीदाबाद डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद के सभी पटवारी, ग्राम सचिव, कनाल पटवारी व कृषि विभाग के संबंधित अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य क्रॉप बुकिंग बारे लोगों को जागरूक करना था। 

बैठक में डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि क्रॉप बुकिंग का कार्य समयबद्ध है और सभी अधिकारी अपने-अपने अलॉट किए हुए कामों में क्रॉप बुकिंग का कार्य करना अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करें। 

उन्होंने बताया कि क्रॉप बुकिंग का कार्य पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी की वेरिफिकेशन ही है ताकि जिले में कौन-कौन सी फसल का कितना रकबा है। यह सही तरह से पता लगाया जा सके। क्रॉप बुकिंग करने के सभी अधिकारियों को इस अवसर पर प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें बताया गया कि www.agriharyana.gov.in पर जा कर आवंटित गांव में क्रॉप बुकिंग करें। 

उन्होंने बताया कि अधिकांश अधिकारियों को 1000 से 1200 कर दिया गया है। जिसमें भी अधिकांश एरिया कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने अपने पास ही रखा है। इस पोर्टल की निगरानी उपायुक्त यशपाल स्वयं करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में इसकी निगरानी मुख्य सचिव मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर एस.के. राजेश कुमार, एन.एस.के. रणवीर सिंह, उपमंडल कृषि अधिकारी बल्लभगढ़ दलबीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य को तुरंत सुचारु रुप से समय व्यक्त करने के लिए सभी प्रयास शुरू किया जाए और साथ ही जिन लोगों ने इस बैठक में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है। उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: