फरीदाबाद 20 फरवरी 2021: अपनी सुरक्षा को लेकर वीरांगना निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर आज फरीदाबाद पुलिस आयुक्त से मिले और शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया जिस पर पुलिस आयुक्त ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
इसके साथ ही निकिता तोमर नेशंस हत्या कांड के बारे में दशहरा मैदान बल्लभगढ़ में हुई महापंचायत के दौरान प्रदर्शन व आक्रोश जताने पर पुलिस द्वारा 32 नौजवानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने के लिए निवेदन किया जिस पर पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
इससे पहले भी परिवार व समाज के लोग हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री हरियाणा, मनोहर लाल खट्टर तथा केंद्रीय मंत्री व सांसद फरीदाबाद, कृष्ण पाल गुर्जर से मिलकर व्यक्तिगत और लिखित रूप में इन बच्चों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने के मांग कर चुके है।
Post A Comment:
0 comments: