फरीदाबाद, 20 फरवरी 2021: फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी सौरव को थाना सूरजकुंड के अधिकार क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है
आरोपी की पहचान सौरव बैंसला निवासी हनुमान नगर खेड़ी पुल फरीदाबाद के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खरीद कर लाया था और वह इस गांजा को छोटी-छोटी पुरिया बनाकर महंगे दामों में बेचने का काम करता है आरोपी ने यह काम कम समय में अधिक पैसे कमाने के चक्कर में हो गया है आरोपी यह गांजा किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था.
क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना सूरजकुंड के अधिकारी क्षेत्र से गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी से मौका पर 1किलो 216 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है.
Thank you so much Doctor OLIHA for curing me of herpes virus, I am so happy my life is normal again I will forever grateful to you this that you have done for me...If you have a infected with herpes or any disease at all don't hesitate to contact him via:on contact whats-app +2349038382931 or email him on oliha.miraclemedicine@gmail.com or website is https://olihamiraclemedicine.webs.com/
ReplyDelete