Followers

मेयर से बदतमीजी करना पड़ा मंहगा, MCF के अधिकारी SDO सुरेंद्र खट्टर को किया गया सस्पेंड

Haryana Sarkar suspend MCF SDO Surender Khattar for misbehaving Faridabad Mayor Suman Bala

mcf-sdo-surender-khattar-suspended-by-haryana-sarkar-news
 

फरीदाबाद, 24 फरवरी: फरीदाबाद की मेयर से बदतमीजी करने वाली नगर निगम के अधिकारी SDO सुरेंद्र खट्टर को हरियाणा सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.

इससे पहले गृह मंत्री अनिल विज ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की चेतावनी दी थी और उन्होंने मेयर सुमन बाला से फोन पर बातचीत की और पूरी रिपोर्ट मांगी थी.

mayor-suman-bala-and-surender-khattar-news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल मेयर सुमन बाला स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाये गए स्मार्ट टॉयलेट की निगरानी पर निकली थी, कई टॉयलेट इतने गंदे थे कि उन्होंने उनके साथ दौरे पर मौजूद SDO सुरेंद्र खट्टर से सवाल पूछ लिया कि इसकी साफ़ सफाई क्यों नहीं हो रही है, क्या साफ़ सफाई के लिए स्टाफ नहीं है, टॉयलेट में पानी क्यों नहीं है, 7 लाख रुपये में एक टॉयलेट बना है और जब पानी ही नहीं है तो ये किस काम का.

इस पर SDO सुरेंद्र खट्टर भड़क गए और कहा कि आप उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं और इससे पार्टी की बदनामी होगी। उन्होंने मेयर को ही हड़काने की कोशिश की. उन्हें शायद पता नहीं था कि मेयर शहर की प्रथम नागरिक भी होती है कर हर नागरिक के साथ साथ सभी अफसरों को भी मेयर का सम्मान करना चाहिए। 

खैर इस मामले में हरियाणा सरकार ने एक्शन लिया है और सुरेंद्र खट्टर को सस्पेंड कर दिया और उन्हें पंचकूला हेडक्वार्टर बुला लिया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: