Followers

Faridabad: हाईवे पर लगी लाइटों को ठीक करने का काम शुरू

Faridabad Highway Road street lights repair work started news in hindi

faridabad-highway-road-lights-repair-work-started

फरीदाबाद, 24 फरवरी: फरीदाबाद के हाईवे पर कई महीनों से स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही थीं जिसकी वजह से हाईवे रोड पर अँधेरा रहता था और दुर्घटना होती रहती है लेकिन अब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू हो गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीटी रोड काफी सुन्दर और चौड़ा बना दिया गया है, कई फ्लाईओवर भी हैं जिसकी वजह से हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ जाती है, ऐसे में कुछ लोग डिवाइडर की रेलिंग को जम्प करके रोड पार करने की कोशिश करते हैं और तेज रफ़्तार गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं, कुछ जानवर भी रोड पर आ जाते हैं, रोड पर अँधेरा होने की वजह से दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है.

रोड लाइटें ठीक हो जाएंगी और फिर से जलने लगेगीं तो दुर्घटना कम हो जाएगी और ट्रैफिक समस्या भी कम होगी। NHAI से काफी समय से मांग की जा रही है कि रोड लाइटों को ठीक किया जाय क्योंकि इन्हें लगाने में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: