Followers

बल्लभगढ़ SHO ने महलाओं को दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स के बारे में किया जागरूक

Faridabad Ballabhgarh women thana SHO Maya awareness about Durga Shakti Rapid Action Force
faridabad-women-awareness-durga-shakti-rapid-action-force

फरीदाबाद, 15 फरवरी 2021: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर इंस्पेक्टर माया एसएचओ महिला थाना बल्लबगढ़, ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है.

जिसके तहत आज उन्होंने अपने बल्लभगढ़ एरिया पहुंचकर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया है। 

उन्होंने बताया कि शहर और ग्रामीण एरिया में मिटिंग कर महिला विरुद्ध अपराध के बारे में महिलाओं को बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधो के खिलाफ भी आगाह किया गया है व इस अभियान के तहत घर और आफिस के बहार होने वाली इव टीजिंग के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया है।

महिलाओं को महिला हैल्पलाइन 1091, कन्ट्रोल रूम वटस एप्प नं0 9999150000, एफ.आइ.आर.एप्प, DSRAF के बारे में बताया है। 

तथा उनसे कहा कि महिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और जब भी आपको पुलिस सहायता की जरूरत पड़े, तो महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: