फरीदाबाद, 15 फरवरी 2021: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान दीपक पुत्र रामकिशन निवासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है।
आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर को सूचना मिली थी कि एक आरोपी थाना खेड़ी पुल एरिया में भारत कॉलोनी में रहता है और अवैध हथियार रखता है। जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को थाना खेड़ी पुल एरिया से धर दबोचा है।
आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे हवाबाजी करने का शौक है जिसके चलते डेढ़ महीने पहले वह इस हथियार को यूपी से खरीद कर लाया था। आरोपी फ्रूट मार्केट में प्राइवेट नौकरी करता है।
पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: