Followers

बहबलपुर, लाडौली, शाहपुर कलां में पोषण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की अपील

Faridabad Department of Women and child development started awareness poshan and beti bachao , beti padhao

faridabad-poshan-awareness-program-news

बल्लभगढ़, 5 फरवरी। जिला में उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देशों अनुसार और उपमंडल में एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागरुकता और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जोर शोर से चलाया जा रहा है। 

जागरुकता अभियान उपमंडल के गांव बहबलपुर, लाडौली, शाहपुर कलां में महिला पंच और अन्य जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।

 डब्लुसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला में लोगों को पोषण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इससे महिलाएं प्रेरित होकर इन बातों का जीवन में ढालने का प्रयास करेंगी।

 डब्ल्यूसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने बताया कि पोषण अभियान के तहत विभाग द्वारा लोगों में स्वच्छता और स्वच्छ खानपान के प्रति जागरूक करना तथा गर्भवती व दूधमाता महिलाओं के खानपान तथा बच्चों के खान-पान,सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाने और महावारी के दौरान किशोरियों व महिलाओं को खानपान एवं स्वयं की स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण जागरूकता अभियान के प्रति लोगों में अधिक से अधिक खानपान तथा रहन-सहन में स्वच्छता और सात्विकता के प्रति जागरूक करना है।

जागरुकता अभियान में पोषण के पांच सूत्र सूनहरे हजार दिन,पौष्टिक आहार, एनिमिया, डायरिया, स्वच्छता एवं साफ सफाई बारे विस्तार पूर्वक बताया। इसी कड़ी में बच्चों के लिए सतरंगी थाली, अन्नप्राशन,गोद भराई, टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां और हरी सब्जियों को खाने के तरीकों बारे बारिकी से जानकारी दी।

डब्ल्यूसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने कहा कि बेटियां घर की आन बान और शान होती है। बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है।

 जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये जागरूकता कार्यक्रम उन गांवों और शहरी क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं जहां लिंगानुपात में काफी अंतर है। ऐसे गांव तथा शहरी क्षेत्र जहां पर लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या बहुत कम है। जागरूकता अभियान में बेटियों के पालन पोषण और अन्य सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

 डब्लूसीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम चलाई गई है। इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार की पहली बेटी पैदा होने पर तथा दूसरी व तीसरी बेटी पैदा होने पर सभी वर्ग की जातियों के परिवारों की बेटियों को इस स्कीम में शामिल किया गया है। इस स्कीम के अनुसार सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत बालिका के नाम बालिका के जन्म पर ₹21 हजार रुपये की धनराशि की एकमुश्त किस्त एलआईसी में बीमा पॉलिसी के लिए जमा करवाई जाती है। पॉलिसी के लिए लाभार्थी बालिका के माता-पिता द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आंगनवाड़ी वर्कर के माध्यम से भिजवाए जाने सुनिश्चित किए जाते हैं।

 नुक्कड़ नाटकों में सूपरवाइजर, आंगनबाड़ी वर्कर, आगँनबाड़ी सहायक तथा गावों की गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. I already gave up on ever getting cured of herpes because I have try many treatment noon of them work out for me I have go to different hospital they always tell me same thing there is no cure for herpes, when I came across a post about Dr. idahosa owolabi in the net from a lady called Angela I contacted him and he reassured me with his herbal medicine which I took according to the way he instructed and after 14 days of using his medication I was totally cured. I doubted at first because I have been to a whole lot of reputable doctor's, tried a lot of medicines but none was able to cure me. So I decided to listen to him and he commenced treatment, and under 14 days I was totally free from herpes virus, I want to say a very big thank you to Dr. idahosa Owolabi for what he has done in my life. Feel free to send him a message on WhatsApp +2349052063502 or email dr.idahosasolutionhome44@gmail.com he can also help you to cure. 1. ALS CURE 2. DIABETES CURE 3. EPILEPSY 4. HPV CURE 5. LUPUS 6. HEPATITIS ETC

    ReplyDelete