Followers

लावारिस हालत में मिली 11 वर्षीय नाबालिग लड़की को मेट्रो पुलिस ने घर पहुँचाया

Faridabad News Metro Police Chowki find missing girl news in hindi
faridabad-news-metro-police-chowki-find-missing-minor-girl

फरीदाबाद, 7 फरवरी 2021: मेट्रो पुलिस टीम ने लावारिस हालत में मिली 11 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि कल दिनांक 6 फरवरी 2021 को रात के समय परिजनों से रूठ कर 11 वर्षीय नाबालिग लड़की राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन पर आ गई थी।

मेट्रो स्टेशन पर तैनात मेट्रो पुलिस थाने की टीम के सिपाही नसीब तिलक और सिपाही नरेंद्र को मिली जिसके पास करीब ₹475 रुपए भी थे। लड़की को मायूस देखकर पुलिस टीम ने लड़की से पूछा तो उसने बताया कि वह परिजनों से रूठ कर आ गई है। 

बच्ची से उसके घर का पता पूछा तो उसने बताया कि वह राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ की रहने वाली है। पुलिसकर्मी बच्ची को अपने साथ लेकर उसके घर छोड़ने के लिए गए और परिजनों को बच्चों के बारे में केयर करने के लिए कहा।

परिजनों ने अपनी बच्ची को पाकर फरीदाबाद पुलिस का आभार भी व्यक्त किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: