प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 सब इंस्पेक्टर सुमेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने किसान मजदूर कॉलोनी सेक्टर 29 एरिया के रहने वाले अभिषेक को काबू किया है।
उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक आरोपी धनकोर यूपी से अवैध हथियार लेकर आया है जो कि अपने पास ही रखता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर आरोपी को पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद थाना एरिया से हथियार सहित काबू किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि धनकोर यूपी में अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गया था जहां पर देखा कि वहां शादियों में कुछ लोग पिस्तौल से फायर कर रहे थे।
उनको देखकर आरोपी के मन में विचार आया की वह भी अपने चाचा के लड़के की शादी में पिस्टल से फायर करेगा और वहां से आरोपी ने किसी व्यक्ति से यह देसी पिस्तौल खरीदी थी।
पुलिस ने आरोपी से एक देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: