Followers

मजबूत अंगदान नेटवर्क बनाने के लिए ऑर्गन इंडिया - पराशर फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर: DC

Faridabad DC Yashpal Yadav signed MoU with Organ India Parashar Foundation to strengthen Organ Donation Network

faridabad-dc-yashpal-yadav-organ-donation-network-news

फरीदाबाद, 13 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने जिले में एक मजबूत अंगदान नेटवर्क बनाने के लिए आज जिला प्रशासन की ओर से ऑर्गन इंडिया - पराशर फाउंडेशन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।  

उन्होंने बताया की यह साझेदारी फरीदाबाद ज़िला में छात्र समुदाय, आरडब्ल्यूए और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच अंगदान और प्रत्यारोपण पर विभिन्न आईईसी गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों को सक्षम करेगी। 

उन्होंने बताया की डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश श्योकंद को नोडल अधिकारी-अंगदान के रूप में नियुक्त किया गया है। जिले के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग दोनों अंगदान के चैंपियन की पहचान करने और आम जनता को जागरूक करने के लिए ऑर्गन इंडिया के साथ काम करेंगे। 

इसी के साथ समय-समय जन जागरूकता के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने नागरिकों से अंगदान करने के लिए सक्रिय रूप से आगे आने की अपील की और जिला प्रशासन से उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर सीईओ ऑर्गन इंडिया सुनयना सिंह , डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेश शोकंद व सीएमजीजीए फरीदाबाद रूपाला सक्सेना उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: