फरीदाबाद, 13 फरवरी: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उप-निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम ने वाहन चोर आरोपी परवेश उर्फ परी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद के थानों में चोरी के 3 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 2 मुकदमे थाना कोतवाली व 1 मुकदमा थाना ओल्ड का शामिल है।
उपरोक्त दर्ज मुकदमों में आरोपी के कब्जे से 1 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी व 1 इनवर्टर बैटरी बरामद की गई है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी परवेश उर्फ परी पुत्र सहदेव फरीदाबाद के सारण गांव का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: