Followers

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने अवैध हथियार रखने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Uncha Gaon arrested youth with illegal weapon news in hindi

faridabad-crime-branch-uncha-gaon-arrested-accused-illegal-weapon

फरीदाबाद, 27 फरवरी 2021: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को नाइट डोमिनेशन के दौरान नाका बंदी पर आरोपी पंकज को अवैध हथियार सहित थाना सेक्टर 7 के अधिकार क्षेत्र से कमानीदार चाकू सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है.

आरोपी की पहचान पंकज निवासी अंबेडकर नगर नई दिल्ली हाल निवासी तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है.

पूछताछ मैं उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह  बल्लभगढ़ बस स्टैंड से किसी अनजान व्यक्ति से अपने दोस्तों में हवाबाजी करने के चक्कर में कमानीदार चाकू को खरीद कर लेकर आया था.

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार की धाराओं के तहत थाना सेक्टर 7 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ है. आरोपी  को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: