Followers

रात में चेकिंग के दौरान CIA सेंट्रल ने अलग अलग मुकदमों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Central news in hindi
faridabad-crime-branch-central-arrested-three-accused-news

फरीदाबाद, 27 फरवरी: क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान तीन आरोपियों को अलग-अलग मुकदमों के तहत गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि कल रात फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नाइट डोमिनेशन की ड्यूटियां लगाई गई थी जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई।

इसी दौरान क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने विभिन्न मुकदमों के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरेंद्र, ओमेंद्र और दीपक का नाम शामिल है।

आरोपी हरेंद्र को पुलिस ने चोरी की बाइक सहित काबू किया जिसका मुकदमा थाना खेड़ी पुल में दर्ज है। 

आरोपी हरेंद्र पुत्र बंसी फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी करता है।

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

दूसरा आरोपी ओमेंद्र पुत्र देवेंद्र फरीदाबाद के बदरोला गांव का रहने वाला है जिसे पुलिस ने अवैध हथियार सहित काबू किया। 

आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद किया गया।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले भी आरोपी हत्या के मुकदमे में जेल की हवा खा चुका है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते वह अपनी जान की सुरक्षा के लिए देसी कट्टा खरीद कर लाया था।

तीसरा आरोपी दीपक पुत्र अवतार सिंह फरीदाबाद के खेड़ी पुल का रहने वाला है जोकि चोरी के मुकदमे में PO घोषित हो चुका था।

आरोपी के खिलाफ थाना सारण में चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज है।

आरोपी को नाइट डोमिनेशन के दौरान गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार किया गया है।

नाइट डोमिनेशन के दौरान गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Vahan chori ki reporting ke doran Aap Vahan chori hue ki Bramati ki FIR sankya or thana mention report m mention kar diya karo...

    Dunyabad Apko Acchi reporting karne ke liye

    ReplyDelete