Followers

मेयर ने लिखा CM को पत्र, निगम अधिकारियों के काम की कराओ विजिलेंस जांच, करोड़ों रुपये हुए बर्बाद

Faridabad Mayor Suman Bala accused MCF Officer corruption and demand Vigilance enquiry

faridabad-mayor-suman-bala-wrote-cm-letter-vigilence-enquiry-mcf-work

फरीदाबाद, 26 फरवरी: फरीदाबाद नगर निगम की मेयर सुमन बाला से हाल ही में निगम के एक अधिकारी सुरेंद्र खट्टर ने बदतमीजी की थी जिसपर हरियाणा सरकार ने एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

अब मेयर सुमन बाला ने निगम अधिकारियों की पोल खोलनी शुरू कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर निगम अधिकारियों के काम काज की विजिलेंस जांच की अपील की है और करोड़ों रुपये भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

विषय: स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रांट की जांच राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा करवाने बारे आग्रह

आदरणीय मुख्यमंत्री जी नमस्कार, स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा 2015 से 2021 तक फरीदाबाद नगर निगम को जो ग्रांट दी गयी उसका अधिकारियों द्वारा दुरूपयोग किया गया. स्वच्छ भारत के तहत 12 करोड़ रुपये के टॉयलेट खरीद लिए गए और लगाए गए जिनकी गुणवत्ता बहुत ही खराब है तथा उनको सीवर लाइन से जोड़ा नहीं गया और ना ही पानी के टैंक लगाए गए जिस कारण सरकार का पैसा बर्बाद हुआ और जनता में इन अधिकारीयों की वजह से सरकार की छवि खराब होती है, नुक्कड़ नाटक करके जनता को स्वच्छता के प्रति सचेत करना था जो की नहीं हुआ और एक एजेंसी को पैसे दे दिए गए.

उन्होंने बताया क़ि टॉयलेट की गिनती पूरी नहीं है, वार्डों में JCB द्वारा साफ़ सफाई करवाई जानी थी जो नहीं हुई और लगभग एक करोड़ रुपये एक एजेंसी को दे दिए गए, ऐसे ही सरकार के पैसों को बर्बाद किया जा रहा और सरकार की छवि जनता में ख़राब ये नगर निगम फरीदाबाद के स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं. रोजाना की अख़बारों के कतरे साथ संलग्न हैं.



 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: