Followers

खेती के लिए ट्रैक्टर पर सस्ता लोन देती है सरकार, उसी ट्रेक्टर से पुलिस को कुचल रहे थे दंगाई

tractor-march-dangai-exposed-attack-police-in-delhi-lal-qila

नई दिल्ली, 27 जनवरी: सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं बना रखी हैं, किसानों को 0 पर्सेंट इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है जिससे वे ट्रेक्टर खरीदकर खेती करते हैं और अपना परिवार पालते हैं लेकिन अब उसी ट्रेक्टर का इस्तेमाल दंगाई लोग पुलिस को कुचलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो बहुत ही शर्म की बात है.

ये ट्रेक्टर या तो किसान खुद लेकर आये थे या दंगाई लोग उनसे लेकर आये थे, कई लोगों को मजबूर किया गया था ट्रेक्टर देने को, पहले ही दंगाइयों ने किसानों को फरमान सुना दिया था कि या तो ट्रेक्टर देना है या डीजल का पैसा देना है, पंजाब में तो गांव गाँव और घर घर से चंदा और ट्रेक्टर लिया गया था.

सरकार आम लोगों से टैक्स लेकर उसी पैसों को किसानों को देती है, किसानों को 0 पर्सेंट इंटरेस्ट पर लोन दिया जाता है और उसका बोझ टैक्सपेयर्स पर डाला जाता है लेकिन टैक्स पेयर के पैसे से किसानों को जो ट्रेक्टर दिया जा रहा है, उसका इस्तेमाल पुलिस को कुचलने के लिए, देश की दुनिया में बेइज्जती करने के लिए किया जा रहा है, गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर मार्च निकालकर, हिंसा और दंगा करके भारत को पूरी दुनिया में बदनाम किया गया, यह बात ट्रेक्टर देने वाले किसानों को भी सोचना चाहिए, सरकार को भी सोचना चाहिए और टैक्स पेयर को भी सोचना चाहिए।

दंगाई किसानों का अब लोग नहीं कर रहे समर्थन

अब तक देश के लोग किसानों के आंदोलन का यह सोच कर समर्थन कर रहे थे कि किसान परेशान हैं इसलिए हमें उनका साथ नहीं देना चाहिए, किसी को यह नहीं पता था कि ये लोग तो लाल किले पर, जहाँ पर देश का पवित्र तिरंगा झंडा फहराया जाता है, वहां पर खालिस्तानी झंडा फहराना चाहते हैं. 


रिपब्लिक डे पर इन कथित किसानों ने अपनी इक्षा पूरी भी कर ली और लाल किले पर तिरंगे की जगह खालिस्तानी झंडा फहरा दिया, लाल किले में जमकर तोड़फोड़ की गयी, पुलिस वालों पर भी हमला किया जिसकी वीडियो आप नीचे देख सकते हैं - 

  

पुलिस ने काफी संयम से काम लिया, कई पुलिसकर्मियों ने दंगाई किसानों द्वारा किया गया तलवार का वार भी झेल लिया लेकिन उनके ऊपर गोली नहीं चलाई, अगर पुलिस गोली चलाती तो मीडिया यही खबर दिखाती कि पुलिस ने किसानों पर गोली चला दी, कई लोगों ने तो बिना गोली चलाये ही खबर चला दी कि पुलिस की गोली से किसान की मौत हो गयी है, इंडिया टुडे चैनल में काम करने वाले राजदीप सरदेसाई ने भी यह अफवाह फैलाई, जबकि दंगाई किसानों के हमले में पुलिस अपनी जान बचाती दिखी और करीब 300 पुलिसकर्मी दंगाई किसानों के हमले में घायल हो गए.

अब दंगाइयों की पोल खुल गयी है, पहले ही कहा जा रहा था कि यह खालिस्तानी आंदोलन है, लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराकर दंगाइयों ने इस बात को खुद ही साबित कर दिया इसलिए अब देश के लोग भी इनका समर्थन नहीं कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस भी इस बात को समझ गयी है इसलिए अब दंगाइयों पर कड़ी कार्यवाही शुरू हो गयी यही, करीब 250 दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है, 22 FIR दर्ज कर ली गयी है जिसमें साजिश करना, डकैती करना, जानलेवा हमले करना, सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाना आदि की धाराएं जोड़ी गयी है
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: